अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई: दो साल से फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार, झालावाड़ से पकड़कर लाई पुलिस – Jodhpur Headlines Today News

जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर पुलिस ने ये कार्रवाई की।
जोधपुर ग्रामीण की पीपाड़ शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक प्रदेश तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो तस्करों को झालावाड़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी दो साल से फरार चल रहे थे। दोनों से माद
.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 6 मार्च 2022 को कापरड़ा थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इको गाड़ी से 59.94 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया था। इस मामले में दो तस्कर फरार थे जिन्हें टीम में झालावाड़ से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान अनिल कुमार उर्फ बल्लू (22) पुत्र मदनलाल वैष्णव निवासी पांडकी पुलिस थाना रटलाई और धर्मराज लोढ़ा (29) पुत्र रामलाल लोढ़ा निवासी राजपुरा पुलिस थाना बकानी जिला झालावाड़ के तौर पर हुई। पुलिस कार्रवाई में थाना अधिकारी चुन्नीलाल, कांस्टेबल रामप्रकाश, हडमान ग्वाला, हेमराज शामिल रहे।