अवैध बजरी से भरी 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार: स्वरूपगंज पुलिस ने विशेष अभियान के तहत की कार्रवाई – Sirohi Headlines Today News

अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई।
स्वरूपगंज पुलिस ने 3 दिन में अवैध रूप से बजरी ले जा रहे पांच ट्रैक्टर जब्त कर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। सिरोही एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ जिले भर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
.
स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान रविवार सुबह और दोपहर में दो अलग-अलग कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से बजरी ले जा रहे दो ट्रैक्टर चालकों को रोककर उनसे संबंधित कागजातों की मांग की गई। कागजात नहीं मिलने पर अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली का जब्त कर लिया गया। साथ ही ड्राइवरों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो दिन पूर्व भी अवैध रूप से बजरी भर कर जा रहे तीन ट्रैक्टर जब्त कर उनके चालकों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध बजरी ले जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही इसकी सूचना खनिज विभाग को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।