अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ मित्रपुरा पुलिस की कार्रवाई: घाटा नैनवाटी गांव से बजरी से भरे 13 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए – Chittorgarh Headlines Today News
अवैध बजरी परिवहन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार एक्शन में है।मित्रपुरा थाना पुलिस ने आज घाटा नैनवाड़ी गांव के समीप बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे 13 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किये।करवाई डीएसपी अंगद शर्
.
डिप्टी अंगद शर्मा ने बताया क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में एसपी ममता गुप्ता के व एएसपी दिनेश यादव के निर्देशन में मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।एसएचओ यशपाल सिंह मय जाब्ता घाटा नैनवाडी गांव पहुंचे। जहां दर्जनभर ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बजरी भरकर ले जा रहे थे। मित्रपुरा थाना पुलिस के मौके पर पहुंचते ही चालक ट्रैक्टर ट्रोलियां मौके पर छोड़कर फरार हो गए। मित्रपुरा थाना पुलिस ने सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया। जब्त सभी वाहनों को थाना परिसर लाकर खड़ा किया गया। वहीं एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया।
डीएसपी अंगद शर्मा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।गौरतलब है कि क्षेत्र में पूर्व में अवैध बजरी के डंपर के परिवहन की भी शिकायतें थी। हालांकि बड़े वाहनों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी है।वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अवैध बजरी परिवहन पर विशेष रूप से सख्ती बरती जा रही है।