अवैध बंदूक सहित एक आरोपी गिरफ्तार: बिना लाइसेंस की बंदूक लेकर गांव में घूमता था, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दबोचा – Bundi Headlines Today News
बूंदी के नैनवां क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बंदूक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बूंदी के नैनवां क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बंदूक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंदूक को लेकर गांव में घूमता रहता था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर बंदुक सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
.
नैनवा थाने के एएसआई देवलाल ने बताया- अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि नैनवा थाना क्षेत्र के बडवा की देवरिया मे रामराज पुत्र गोपाल अक्सर एक बंदूक लेकर घूमता रहता है। इस सूचना पर पुलिस ने जांच की तो मामला सही निकला। आरोपी बिना लाइसेंस की बंदूक लेकर गांव में घुमता रहता था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बंदूक सहित गिरफ्तार किया है।