अवैध पानी कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई: 28 जल कनेक्शन काटे, बूस्टर किए जब्त, घरों से टैंकर भरवा कर बेचने वालों के खिलाफ लिखाई एफआईआर – Jodhpur Headlines Today News
पानी के अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त रुख अपना रहा है। पानी सप्लाई के समय बूस्टर लगा कर पानी भरने घरों में अवैध कनेक्शन लेने व घर से पानी के टैंकरों से सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।
.
डिगाड़ी व नांदड़ी क्षेत्र से लगातार पानी सप्लाई नहीं होने की शिकायत पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में अवैध कनेक्शनों का जायजा लेकर तुरंत कनेक्शन काटे व बुस्टर जब्त किए। डिगाड़ी क्षेत्र में पानी की सप्लाई की मुख्य लाइन से पाइप घरों में लेकर पानी के टेंकर तक लोगों ने बेचना शुरु कर दिया ऐसे में सप्लाई का पानी अंतिम घरों तक नहीं मिल पाता। ऐसे टेंकर संचालको के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाई।
बनाड़ रोड पर अवैध कनेक्शन काटते हुए जलदाय विभाग के कर्मचारी।
मौके पर अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद्र व्यास व जिला कलेक्टर जोधपुर द्वारा नियुक्त प्रशिक्षु आईएएस अक्षत ने पहुंच कर जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता व्यास ने बताया कि जोधपुर शहर में अवैध जल संबंध तथा अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
जोधपुर शहर में अवैध जल संबंध तथा जलापूर्ति के दौरान पाइप लाइन से सीधे अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आज जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखंड डिगाड़ी क्षेत्र में विभाग के दल द्वारा जांच की गई।
सारण नगर से भी अवैध कनेक्शन काटे।
28 कनेक्शन काटे
नांदडी में पेयजल समस्या की शिकायतें प्राप्त होने पर अवैध कनेक्शन चिन्हित कर अधिशाषी अभियंता मनोज भवण ,सहायक अभियंता भरत सिंह राजपुरोहित, ओम प्रकाश चौधरी तरुण परमार एवं कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार बेरवा, विनोद वैष्णव ,जतन सिंह एवं विभाग की टीम द्वारा पुलिस जाब्ता के साथ नानदङी उच्च जलाशय के आसपास एवं डिगाड़ी क्षेत्र में 28 अवैध जल कनेक्शन काटे गए एवं जलापूर्ति के दौरान अवैध रूप से बूस्टर लगाने वालों के बूस्टर जप्त किए गए साथ ही घरों में से टैंकर भरवा कर बेचने वालों के विरुद्ध नियमानुसार पेनल्टी लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई।