अवैध गतिविधियों में शामिल 7 युवक गिरफ्तार: पुलिस ने चलाया होटल-कैफे की आकस्मिक चैकिंग का अभियान – Hanumangarh Headlines Today News
जंक्शन थाना पुलिस ने आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में संचालित होटल और कैफे की जांच की और 7 युवकों को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में संचालित होटल और कैफे की जांच की। जांच के दौरान अवैध गतिविधियां में संलिप्त 7 युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एसपी विकास सांगवान के निर्देशन में
.
जानकारी के अनुसार जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने मंगलवार रात्रि को जाब्ता के साथ थाना क्षेत्र में संचालित होटल, कैफे चैक किए। होटल और कैफे पर संचालित अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर 7 व्यक्तियों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। इनकी पहचान अमित (30) कुमार पुत्र बृजलाल सोनी निवासी वार्ड 8, सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर, करण (26) पुत्र दीनदयाल अरोड़ा निवासी वार्ड 3, गोलूवाला, पुनित कुमार (25) पुत्र नरेश कुम्हार निवासी गली नम्बर 21, नई आबादी, टाउन, सलीम (40) पुत्र लाल खां निवासी गांव भूरानपुरा पीएस तलवाड़ा झील, रफीक (38) पुत्र समीर खान निवासी गांव भूरानपुरा पीएस तलवाड़ा झील, शाहरूख (22) पुत्र सगीर निवासी वजीराबाद पुरानी दिल्ली व पवन कुमार (40) पुत्र सेवाराम सोनी निवासी सब्जी मंडी, पुगली रोड, बीकानेर के रूप में हुई।