अवैध कारतूसों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, मुखबिर की सूचना पर सरमथुरा पुलिस की कार्रवाई – Dholpur Headlines Today News
अवैध कारतूसों के साथ दो गिरफ्तार।
धौलपुर की सरमथुरा थाना पुलिस ने दो लोगों को अवैध कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो जिंदा और एक मिस कारतूस बरामद किया गया है। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों पूछताछ कर रही है।
.
सरमथुरा थाना प्रभारी गौरव कुमार सेन ने बताया कि डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल रूपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि दो आरोपी अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं। जिस सूचना पर पुलिस की टीम सोने का गुर्जा रोड स्थित मानपुरा मोड पर पहुंच गई। टीम ने घेराबंदी करते हुए सोने का गुर्जा गांव के रहने रमदुलारे उर्फ रमदुल्ला (40) पुत्र मुख्तियार राजपूत और भीम सिंह(35) पुत्र हरि सिंह राजपूत को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली। जिसमें पुलिस को आरोपी रमदुल्ला के पास से 315 बोर का एक जिंदा और एक मिस कारतूस मिला, जबकि दूसरे आरोपी भीम सिंह के पास से 306 बोर्ड का एक जिंदा कारतूस मिल गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से अलग-अलग हथियारों के कारतूस मिलने पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया हैं। जिनसे पुलिस कारतूस को लेकर घूमने की वजह पूछ रही हैं। पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।