अविका गौर को बॉडीगार्ड ने गलत तरीके से छुआ था: एक्ट्रेस बोलीं-‘उसने दो बार ऐसा किया, उस समय मुझे समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए’ Headlines Today Headlines Today News

49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अविका गौर सेक्सुअली हैरेस हो चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया और बताया कि ये घटना तब हुई थी जब वो एक इवेंट के सिलसिले में कजाखस्तान गई थीं। उन्होंने बताया कि उनके ही बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।
अविका ने कहा-‘दो बार बॉडीगार्ड ने गलत तरीके से छुआ’
अविका ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मुझे याद है कि किसी ने मुझे पीछे से छुआ था, जब मैं पीछे मुड़ी तो वहां केवल मेरा बॉडीगार्ड था। फिर एक बार मैं स्टेज पर जा रही थी, किसी ने मुझे पीछे से छूने की कोशिश की, जैसे ही मैं पीछे मुड़ी, मेरे बॉडीगार्ड के अलावा पीछे कोई नहीं खड़ा था। ये मेरे साथ दूसरी बार हो रहा था और अबकी बार मैंने आवाज उठाई।’

फिल्म ‘1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से अविका गौर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था
अविका आगे बोलीं, ‘ये बेहद शर्मनाक था। मैंने उस गार्ड का हाथ पकड़ लिया और उसकी तरफ देखा। फिर पूछा-क्या है? उसने तुरंत माफी मांग ली। इसके बाद मैं क्या करती? मैंने कुछ नहीं कहा।’
अविका ने कहा कि उस दौरान उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें क्या करना चाहिए था। लेकिन अब स्थिति बदल गई है, अब उन्हें पता है कि ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।
अविका बोलीं, ‘अगर तब मेरे अंदर हिम्मत होती तो पीछे मुड़कर मैं उसे जोरदार जवाब देती। लेकिन अब मैं ऐसा कर सकती हूं मगर मैं नहीं चाहती कि ऐसा मौका कभी आए।’

अविका ने 11 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी।
‘बालिका वधू’ के नाम से फेमस हैं अविका
अविका ने 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘बालिका वधू’ से की थी जिसके लिए उन्हें बेहद लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’, ‘लाडो: वीरपुर की मर्दानी’ और नॉन फिक्शन शो जैसे ‘झलक दिखला जा (सीजन 5)’, ‘बॉक्स क्रिकेट लीग (सीजन 2)’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 9’ में नजर आ चुकी हैं। 2013 में अविका ने फिल्मों का रुख भी किया। वह तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।