अलग-अलग हादसों में 2 की मौत: एक की बोलेरो की टक्कर से मौत, दूसरे की नींद में आई मौत – Tonk Headlines Today News

दो हादसों में दो जनों की मौत हो गई।
पचेवर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे दो जनों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही सड़क हादसों की परिजनों से मिली रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पचेवर थाने के हैडकांस्टेबल रमेश चंद ने बताया कि शाहपुरा जिले की जहाजपुर
.
शुक्रवार को वह अपने घर के बाहर खुले में चद्दर ओढकर सो रहा था। शनिवार सुबह जब वह धूप आने के बाद भी नहीं उठा तो राहगीरों ने नंदकिशोर को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा तो उसकी चद्दर हटाकर देखा तो नंद किशोर मृत मिला। ग्रामीणों ने उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सीएचसी मालपुरा पर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सौंप दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
दूसरे व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हुई। अज्ञात की टक्कर से 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पचेवर थाने के हेडकांस्टेबल रमेश चंद ने बताया कि शुक्रवार को देर शाम दूदू-छाण स्टेट हाई वे पर बालापुरा मोड़ के पास शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी मालपुरा की मोर्चरी में रखवाया।
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामजीलाल पुत्र लादूलाल लुहार निवासी दूदू बरोल से शुक्रवार शाम को पैदल ही आ रहा था। बालापुरा मोड़ के पास से वह सडक़ मार्ग पर अज्ञात कार ने रामजीलाल को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया और परिजनों की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनपुट: राकेश व्यास, पचेवर