अर्जुन कपूर की बहन अंशुला पेरिस में बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक होती आईं नजर – India TV Hindi

Headlines Today News,
पेरिस में वेकेशन मना रहे हैं अंशुला- रोहन
बोनी कपूर की लाडली बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भले ही बॉलीवुड में कदम नहीं रखा लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। तभी तो अंशुला कपूर जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वो सोशल मीडिया पर झट से वायरल हो जाती हैं। इन दिनों अंशुला कपूर अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग पेरिस में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। अंशुला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वेकेशन की कुछ खूबसूरत यादें शेयर की हैं जिनमें वह रोहन संग रोमांटिक पोज देती हुई और उन्हें किस करती हुई भी नजर आ रही हैं।
पेरिस में अंशुला- रोहन किस करते आए नजर
अंशुला ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें वह पेरिस में बॉयफ्रेंड संग खूब मस्ती करती हुई नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में दोनों के Taylor Swift के कॉन्सर्ट में एंजाॅय करने से लेकर डिनक और लंच डेट तक की झलकियां देखने को मिल रही है। इस दौरान पेरिस जैसी खूबसूरत जगह पर दोनों को एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी खूब मौका मिला। Taylor Swift के कॉन्सर्ट में भी दोनों रोमांटिक होते एक -दूसरे को किस करते हुए नजर आए। वहीं इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक-दूसरे के साथ रहने की खुशी भी साफतौर पर दिखाई दे रही है। अब अंशुला कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनके इस वीडियो पर काॅमेंट कर प्यार बरसाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी चाची महिप कपूर ने भी इस पोस्ट पर दिल वाली इमोजी शेयर की है।
अंशुला-रोहन लंबे समय से कर रहे डेट
बता दें कि अंशुला कपूर और रोहन एक-दूसरे को बीते साल के शुरुआत से डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही अंशुला रोहन पर प्यार लुटाती दिखती हैं। फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है। अब देखना होगा कि अर्जुन कपूर पहले शादी रचाते हैं या फिर अंशुला। रोहन ठक्कर (Rohan Thakkar) की बात करें तो उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी से प्ले राइटिंग और स्क्रीनराइटिंग में MA किया है, इसके अलावा उन्होंने एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में बैचलर डिग्री हासिल कर चुके हैं।