अरिजीत बोले- अवैध खनन रोकने के लिए चलाएंगे संयुक्त अभियान: कहा- कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी फील्ड में करेंगे पेट्रोलिंग, वन विभाग को बनाएंगे पेपरलेस – Jaipur Headlines Today News
अरिजीत बनर्जी को 27 मई के दिन राजस्थान वन विभाग के मुखिया की कमान दी गई थी।
राजस्थान के वन विभाग के नए मुखिया बनने के साथ ही अरिजीत बनर्जी एक्टिव मोड में आ गए हैं। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण के साथ डिजिटल वर्क को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वन विभाग में पेपर का इस्
.
उन्होंने कहा कि वन विभाग एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, ट्रांसपोर्ट, पुलिस समेत सरकार के सभी विभागों विभागों के साथ समंवय बनाकर काम करेगा। ताकि बिजली की लाइन, सड़क, सीवरेज लाइन जैसे मूलभूत प्रोजेक्ट्स के लिए जनता को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।
अरिजीत बनर्जी ने कहा कि जंगल, वहां रहने वाले जानवरों को संरक्षित और लोकल कम्युनिटी को सुरक्षित रखना ही हमारी प्राथमिकता है। देश में आज जिस तरह से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। मैं चाहूंगा कि वन विभाग के कामकाज में भी टेक्नोलॉजी की और ज्यादा मदद ली जाए। ताकि सहूलियत से सही दिशा में समय रहते काम हो सके।
ग्राउंडवाटर से लेकर वन्यजीवों की जानकारी, जमीन से लेकर पेड़ पौधों की जानकारी सभी एक जगह एक डोमेन में लाने की कोशिश करेंगे। ऐसे वन विभाग को किसी भी तरह का फैसला लेने में कम वक्त लगेगा क्यों कि सभी अधिकारियों के पास एक क्लिक में सही और सटीक जानकारी उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अवैध खनन की घटनाएं दिनों – दिन बढ़ रही है। इस पर अंकुश लगाने के लिए हम वन विभाग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएंगे। प्रदेश में जिस तरह से अवैध खनन रोकने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों पर पथराव हुआ है। उनकी गाड़ियों को तोड़ दिया गया है। हम उससे डरकर पीछे नहीं हटेंगे। बल्कि, और ज्यादा मजबूती से अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। ताकि प्रदेश के वन और वन्यजीवों को सुरक्षित रखा जा सके।
बनर्जी ने कहा कि राजस्थान में भी लगातार वन्यजीवों की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। जिसे रोकने के लिए अब विभाग के कर्मचारियों के साथ अधिकारी भी फील्ड में तैनात होंगे। अब से ऑफिसर्स भी ग्राउंड पर पेट्रोलिंग पर जाएंगे। ताकि ग्राउंड की और बेहतर मॉनिटरिंग हो सके।
बता दें कि अरिजीत बनर्जी ने हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स (HOFF) का पदभार संभाल लिया है। पिछले महीने 27 मई को अरिजीत बनर्जी को हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स बनाए जाने के आदेश हुए थे। बनर्जी 1991 बेच के आईएफएस अधिकारी है। ऐसे में बनर्जी इस पद पर अक्टूबर 2026 तक रहेंगे।