‘अरविंद केजरीवाल जहां जाएंगे लोगों को दिखेगी बड़ी बोतल’, अमित शाह ने दिया बयान – India TV Hindi

Headlines Today News,

Amit Shah targeted Arvind Kejriwal said Wherever he goes people will see delhi liquor scam- India TV Hindi

Image Source : ANI
अरविंद केजरीवाल पर अमित शाह का बयान

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 20 मई को पांचवे चरण का मतदान किया जाएगा। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो अमित शाह ने कहा कि हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है। नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का समर्थक कोई नहीं है।

अमित शाह बोले- साउथ में भाजपा बनेगी सबसे बड़ा दल

इस दौरान तथाकथित ‘उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है। इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार नहीं करती। देश की जनता को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा क्या है। पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर इन चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा दल बनने जा रही है।”

“केजरीवाल जहां जाएंगे लोगों को दिखेगी बोतल”

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत और चुनाव प्रचार को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि मैं एक मतदाता के नाते ऐसा मानता हूं कि अरविंद केजरीवाल जहां-जहां जाएंगे वहां शराब घोटाला नजर आएगा। वो जहां जाएंगे लोगों को शराब घोटाला ही नजर आएगा। कुछ लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी। अरविंद केजरीवाल की “अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा” वाली टिप्पणी पर अमित शाह ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा कहा है कि तो इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की अवमानना नहीं हो सकती। क्या सुप्रीम कोर्ट जीत और हार के आधार पर गुनाह का निर्णय करेगा।

Latest India News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button