अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप के समर्थन में आई निक्की हेली, बाइडेन हैरान – India TV Hindi
Headlines Today News,
कोलंबिया: अमेरिका में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दावेदारी पेश करने वाली डोनॉल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी अब उनके समर्थन में आ गई हैं। इससे अमेरिकी राष्ट्रपति डो बाइडेन की टेंशन बढ़ गई है। वहीं निक्की हेली के समर्थन में आने से ट्रंप की जीत के आसार अब और बढ़ गए हैं। उल्लेखनीय है कि निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी। उनके इस ऐलान ने जो बाइडेन की नींद उड़ा दी है।
अभी तक बाइडेन निक्की हेली की ट्रंप से नाराजगी का फायदा उठाने के लिए हेली के समर्थकों पर डोरे डाल रहे थे। बाइ़डेन को उम्मीद थी कि हेली के समर्थक उनको वोट कर सकते हैं। मगर अब निक्की हेली की इस घोषणा ने उन्हें परेशान कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने वाशिंगटन में हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “मैं ट्रंप को वोट दूंगी।” हेली ने कहा, ‘‘मैंने जो पहले कहा था मैं उस पर कायम हूं। मैंने अपने निलंबन भाषण में जो कहा था मैं उस पर कायम हूं।
ट्रंप की कड़ी प्रतिद्वंदी थीं निक्की हेली
निक्की हेली ने कहा कि मुझे लगता है कि ट्रंप उन लाखों लोगों तक पहुंचेंगे जिन्होंने मुझे वोट दिया और मेरा समर्थन करना जारी रखा।’’ हेली भी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल थीं लेकिन उन्हें प्रायमरी चुनावों में सफलता नहीं मिली। हेली ने चुनाव अभियान के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी रहे ट्रंप की महीनों तक कड़ी आलोचना की थी लेकिन अब उन्होंने ट्रंप को समर्थन देने का फैसला किया है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने हेली की घोषणा पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। (एपी)
यह भी पढ़ें
चीन के हार्बिन शहर में घातक विस्फोट से उड़ी इमारत, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 3 घायल
अमेरिका में मिला मनुष्यों में बर्ड फ्लू का दूसरा मामला, मिशिगन स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को किया सचेत