अफीम के साथ जोधपुर का तस्कर गिरफ्तार: रायसिंहनगर में देने आया था सप्लाई, पुलिस और डीएसटी टीम ने दबोचा – Anupgarh Headlines Today News
अनूपगढ़ पुलिस ने नशा तस्कर को DST टीम के सहयोग से दबोचा है। आरोपी जोधपुर से रायसिंहनगर में अफीम की सप्लाई देने आया था। सप्लाई से पहले ही तस्कर को दबोच कर अफीम को जब्त कर लिया।
.
अनूपगढ़ एसएचओ अनिल कुमार ने बताया- गश्त के अनूपगढ़ के अंबेडकर चौक से जोधपुर के गांव हनुमान सागर ओसियां के अफीम के तस्कर को 450 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी विकास (25) पुत्र कानाराम बिश्नोई जोधपुर से अफीम लेकर आया था और इस अफीम की सप्लाई रायसिंहनगर में देने वाला था। मगर सप्लाई देने से पहले ही पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया। रविवार देर रात अनूपगढ़ पुलिस थाने में विकास के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रावला पुलिस थाने के एसएचओ बलवंत राम को सौंपी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अफीम को अपने ही गांव के एक व्यक्ति से 1400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था।