अपरा एकादशी: राधा गोविंद देव जी ने किया जलविहार: ठाकुर जी को पहनाई सफेद धोती; फव्वारे चला कर प्रदान की शीतलता – Jaipur Headlines Today News

जयेष्ठ कृष्ण एकादशी रविवार को अपरा एकादशी के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर शहर के मंदिरों में ठाकुर जी की विशेष झांकी सजाई गई। आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में सुबह ठाकुर जी का अभिषेक कर लाल रंग की नई पोशाक धार
.

ठाकुर जी की जल विहार झांकी के दौरान ठाकुर जी को सफेद धोती पहनाई गई। 15 मिनट तक सुगंधित जल के फव्वारे चला कर ठाकुर जी को शीतलता प्रदान की गई। लड्डू, पंजरी व फलों का भोग लगाया गया।

श्री सरस निकुंज, गोपीनाथ जी, मदन गोपाल जी, राधा दामोदर जी, लाडली जी, आनंद कृष्ण बिहारी जी सहित अन्य मंदिरों में भी विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।