अनुपम खेर के ऑफिस में रॉबरी करने वाले पकड़े गए: ऑटो रिक्शा से चोरी करने निकलते थे; पुलिस ने दो दिन के अंदर दबोचा Headlines Today Headlines Today News
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वाले आरोपी पकड़े गए हैं। अनुपम खेर के मुंबई स्थित वीरा देसाई ऑफिस में दो दिन पहले कुछ सामान और कैश चोरी हो गया था। सामान और कैश मिलाकर टोटल वैल्यू 4.15 लाख रुपए थी।
अब मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान नाम के दो अपराधियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि ये दोनों पेशेवर चोर हैं। ये दोनों ऑटो रिक्शा से चोरी करने निकलते हैं। अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने के बाद ये दोनों ऑटो रिक्शा से ही निकले थे। सीसीटीवी फुटेज के जरिए यह पता चला था।
दो दिन पहले क्या हुआ था, पहले यह जानिए
अनुपम खेर ने चोरी की वारदात पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- कल रात मेरे वीरा देसाई रोड वाले ऑफिस में दो चोरों ने ऑफिस के दो दरवाजों को तोड़ दिया। अकाउंट्स डिपार्टमेंट से पूरा सेफ (जो शायद वो तोड़ नहीं पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव (फिल्म का रील) जो एक बॉक्स में रखे थे, चुराकर ले गए।
हमारे ऑफिस ने FIR करवा दिया है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द चोर पकड़े जाएंगे। क्योंकि CCTV कैमरा में दोनों सामान के साथ ऑटो में बैठते दिखाई दिए है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।
पुलिस ने दो दिन में ही चोरों को धर दबोचा
चूंकि मामला सेलिब्रिटी से जुड़ा था और कुछ ही देर में इस पर काफी चर्चा होने लगी। ऐसे में मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आई और दो दिन के भीतर ही चोरों को धर दबोचा। पुलिस की तरफ से स्टेटमेंट में कहा गया- माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार किया गया। ये दोनों पेशेवर चोर हैं और चोरी की वारदात को ऑटो रिक्शा के जरिए अंजाम देते हैं।
चोरों ने पहले दरवाजे को तोड़ा था।
पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ गंभीर धाराएं दर्ज कीं
पुलिस ने इन दोनों चोरों के खिलाफ IPC की धारा 454, 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये तीनों धाराएं घर में चोरी और तोड़-फोड़ से संबंधित हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
जिस दिन चोरी हुई, अनुपम खेर के ऑफिस की तरफ से उसी दिन FIR दर्ज करा दी गई थी।
ये भी पढ़ें..