अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर चल रहा अनशन समाप्त: प्रशासन ने दोनों पक्षों से बातचीत कर उचित समाधान का दिया आश्वासन – jhalawar Headlines Today News
अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर 3 दिन से चल रहा आमरण अनशन सोमवार दोपहर बाद समाप्त हो गया।
शहर के खाती मोहल्ला मूर्ति चौराहा पर स्थित अल्लाह की याद का इमामबाड़े के पास अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर 3 दिन से चल रहा आमरण अनशन सोमवार दोपहर बाद समाप्त हो गया। प्रशासन ने अनशनकारी और संबंधित मकान मालिक से प्रशासन कार्यालय में वार्ता कर उचित समा
.
अनशन पर बैठे सैयद राशिद अली की तबीयत सुबह ज्यादा खराब होने पर मोहल्लेवासी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने इलाज कराने से मना कर दिया। इसके बाद एसडीएम संतोष मीणा, तहसीलदार नरेंद्र मीणा और सिटी कोतवाली इंचार्ज चंद्रज्योति शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
दोनों ही पक्ष को समझाइश कर उचित कार्रवाई करने की बात कही। उसके बाद झालावाड़ एसआरजी अस्पताल पहुंचकर 3 दिन से अनशन पर बैठे हुसैनी सोसाइटी के जिला सदर सैयद राशिद अली को समझाइश कर नारियल पानी पिलाकर अनशन तुड़वाया अभी सैयद राशिद अली का झालावाड़ अस्प्ताल में उपचार चल रहा है। समझाइश के बाद अनशन और धरना समाप्त कर दिया गया।