अज्ञात वाहन ने साइकिल को मारी टक्कर: हादसे में बुजुर्ग की मौत, रींगस की ओर जा रहे थे – reengus Headlines Today News
रींगस में श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर स्थित महरोली मोड़ के पास बुधवार की शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद शव का 19 जून को राजकीय
.
पुलिस ने बताया कि मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि गोविंद नारायण शर्मा (61) पुत्र भंवर लाल शर्मा निवासी वार्ड नंबर 12 साइकिल पर सवार होकर रींगस जा रहे थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमे गोविंद नारायण शर्मा घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जेडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मृतक गोविंद नारायण शर्मा महरोली गांव की निजी विद्यालय में एलडीसी का काम करते थे। मृतक का बड़ा बेटा राजवीर (32) उर्फ राजन शर्मा भीलवाड़ा के पीएनबी बैंक में रिकवरी का काम करता है और छोटा बेटा आदित्य 30 पढाई कर रहा है।