अजमेर में युवक से 2.23 लाख की ठगी: ठगों ने एप्लीकेशन के अकाउंट से विड्रोल किए पैसे, जांच में जुटी पुलिस – Ajmer Headlines Today News

अजमेर में एक युवक से ठगी की वारदात सामने आई है। ठगों ने पीड़ित की oxy मनी एप्लीकेशन के अकाउंट से करीब 2 लाख 23 हजार रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत कंपनी में अधिकृत अधिकारियों से की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़ित की ओर
.
गगवाना निवासी राजेंद्र यादव की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी जयपुर रोड बालाजी मंदिर गेगल के पास एक दुकान है। जहां पर वह मोबाइल रिचार्ज पर धन हस्तांतरण की ऑक्सी मनी एप्लीकेशन कंपनी के अधिकृत व्यक्ति राधेश्याम अग्रवाल से ली थी। जिससे वह लगातार काम कर रहा था।
पीड़ित ने बताया कि मई 2024 को उसकी कंपनी के राधेश्याम अग्रवाल को 1 लाख 50 हजार नगद उसके अकाउंट में डालने के दिए थे। अधिकृत अधिकारी के द्वारा उसी दिन अकाउंट में पैसे डाल दिए गए। लेकिन जब दूसरे दिन उसने अपने फोन से कंपनी के एप्लीकेशन के जरिए अकाउंट देखा तो उसके अकाउंट से 223000 अज्ञात लोगों ने विड्रॉल कर दिए थे।
पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत उसने अपने कंपनी के अधिकृत व्यक्ति राधेश्याम और अन्य लोगों से की थी। लेकिन किसी के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उसके अलावा कंपनी के व्यक्ति ही उसके अकाउंट से राशि निकाल और डाल सकते हैं। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।