अजमेर में मालगाड़ी के इंजन में लगी आग: मचा हड़कंप, इंजन को अलग कर आग पर पाया काबू, 2 ट्रेन हुई लेट – Ajmer Headlines Today News
नसीराबाद-अजमेर रेल मार्ग पर शनिवार दोपहर ग्राम हटूंडी स्टेशन से राजोसी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से हड़कंप मच गया। लेकिन समय रहते कार्रवाई कर आग पर काबू पा लेने से हादसा टल गया। इंजन में आग के कारण 2 ट्रेन लेट हो गई।
.
जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी अजमेर स्टेशन से नसीराबाद की तरफ आ रही थी। मालगाड़ी के इंजन में हटूंडी रेल्वे स्टेशन से राजोसी रेल्वे स्टेशन के बीच अचानक आग लग गई। जिस पर ट्रेन चालक ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए मालगाड़ी को रोक दिया और संबंधित अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर अजमेर से रेल्वे अधिकारी और स्थानीय रेल्वे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ का स्टाफ भी मौके पर पंहुच गया। इसके बाद ईंजन को मालगाड़ी से अलग किया गया और दूसरा इंजन मंगाकर आग लगने वाले इंजन को हटूंडी स्टेशन पर ले जाकर आग को बुझाया गया। इस दौरान उक्त रूट से गुजरने वाली इंदौर-जोधपुर ट्रेन को नसीराबाद स्टेशन पर और जोधपुर-इंदौर ट्रेन को आदर्शनगर स्टेशन पर रोक लेने से दोनों ट्रेन लेट हो गई।
(इनपुट-सुधीर मित्तल, रियाज अहमद, नसीराबाद)