अजमेर में बिजली संबधी समस्याओं से कंज्यूमर परेशान: शिकायत करो तो कॉल लगता नहीं, लग जाए तो कोई रिसिव नहीं करता – Ajmer Headlines Today News

कईं मिनटों तक कॉल करने के बावजूद कॉल रिसिव नहीं किया जाता।

अजमेर सिटी में बिजली संबधी समस्याओं की शिकायत के लिए कंज्यूमर को परेशान होना पड़ रहा है। शहर में बिजली व्यवस्था का जिम्मा सम्भाल रही टाटा पावर की ओर से कंज्यूमर को उपलब्ध कराए गए नम्बरों पर या तो कॉल लगता नहीं और लग जाए तो उसे रिसिव नहीं किया जाता। इस

.

टाटा पावर की ओर से उपलब्ध कराए गए है ये नम्बर।

टाटा पावर की ओर से उपलब्ध कराए गए है ये नम्बर।

अजमेर शहर में बिजली सप्लाई का जिम्मा टाटा पावर को दिया गया है। टाटा पावर की ओर से कंज्यूमर की सुविधा के लिए टेलीफोन नम्बर भी उपलब्ध कराए गए है।

इसमें व्हाट्सएप सेवा नंबर और टोल फ्री नंबर के अलावा चीफ ऑपरेशन और हैड ऑपरेशन के कॉन्टेक्ट नंबर जारी किए है। इसके अलावा हजारीबाग, केईएम, हाथी भाटा, परबतपुरा, वैशाली नगर और शास्त्री नगर जोन के जोनल मैनेजर और सब डिविजन मैनेजर के नंबर भी दिए गए है।

लेकिन इन व्हाट्सऐप सेवा नम्बर व टोल फ्री नम्बर पर कॉल नहीं उठाने की शिकायतें कंज्यूमर की लगातार रहती है। इसके अलावा दिए गए अन्य नम्बरों पर कॉल लगता ही नहीं है और लग जाए तो कोई उठाता नहीं है। ऐसे में कंज्यूमर परेशान है।

टाटा पावर की ओर से उपलब्ध कराए गए नम्बर स्वीच ऑफ बताए गए।

टाटा पावर की ओर से उपलब्ध कराए गए नम्बर स्वीच ऑफ बताए गए।

शिकायत के बावजूद समाधान नहीं

टाटा पावर की व्यवस्थाओं को लेकर डिस्कॉम को भी लगातार शिकायत मिल रही लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से करने व समस्याओं के समाधान के लिए अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता की ओर से टाटा पावर को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं, समस्या बरकरार है।

डिस्कॉम की ओर से पत्र में ये भी बताया कि शिकायतों का निवारण समय पर नहीं किया जा रहा। भीषण गर्मी में बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। जो नम्बर टाटा पावर की ओर से उपलब्ध कराए गए है, उनमें से ज्यादातर संबंधित अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं, जो मोबाइल नंबर दिए हुए हैं उनमें कुछ बंद आते हैं। इससे आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है।

डिस्कॉम की ओर से टाटा पावर सीईओ को लिखा गया पत्र।

डिस्कॉम की ओर से टाटा पावर सीईओ को लिखा गया पत्र।

पढें ये खबर भी…

गनाहेड़ा में कलेक्टर की रात्रि चौपाल:कलेक्टर ने कहा-अंतिम छोर तक पहुंचे पानी, ट्रीटमेंट प्लान्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की गनाहेड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत परिसर में जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button