अजमेर में बरसात ने दी गर्मी से राहत: उमस ने किया परेशान; मौसम विभाग का दावा-प्री मानसून जैसी बरसात होगी – Ajmer Headlines Today News
अजमेर में हुई बरसात से गर्मी में राहत मिली है। सोमवार सुबह सात बजे तापमान 30 व सुबह आठ बजे 32 डिग्री रहा। मई माह के अंत तक गर्मी के कारण हुई तपन से जून माह की शुरूआत में ही राहत मिली। पिछले दो दिन से दिनभर तपन व सुबह-शाम बादल छाए और ठंडी हवाएं चली। इ
.
सोमवार सुबह 8 बजे तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया।
रविवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री रिकार्ड किया गया। रात के तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे तक 2.8 एमएम तथा रात 8:30 बजे तक 1.8 एमएम बारिश और दर्ज की गई। पिछले चार दिनों से दोपहर का पारा लगातार गिर रहा है। 30 मई को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री, 31 मई को 42.5, 1 जून को 42 तथा 2 जून को 41.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई।
पढें ये खबर भी…
अजमेर में लोकसभा चुनाव वोट काउंटिंग कल:पॉलीटेक्निक कॉलेज के 17 कक्षों में 153 टेबल लगेगी, तैयारी पूरी
अजमेर में लोकसभा चुनाव को लेकर वोट काउंटिंग माखुपुरा स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में कल होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियों कर ली गई है। गर्मी को देखते हुए सभी मतगणना कक्षों व स्थल पर पानी व बिजली के साथ हवा की पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक