अजमेर में आज यहां होगी बिजली कटौती: कहीं एक घंटा तो कहीं पर दो घंटे रहेगी लाइट गुल – Ajmer Headlines Today News
- Hindi Headlines Today News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- There Will Be Power Cut Here In Ajmer Todaypower Cut Here In Ajmer Todaypower Cut Here In Ajmer Todaypower Cut Here In Ajmer Today
अजमेर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर में बिजली सप्लाई का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। कईं क्षेत्रों में 1 तो कहीं पर 2 घंटे तक लाइट गुल रहेगी होगी।
.
- D3 – सुबह 08:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक नागफनी घी मंडी और आसपास का क्षेत्र
- D3- सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक राज कॉलोनी, रुद्र विहार कॉलोनी और कनाड़िया और आसपास का क्षेत्र
- D1-सुबह 07:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सी वी नगर, ए, एफ ब्लॉक, सियाराम नगर, सी ब्लॉक, हरिओम कॉलोनी, तारागढ़ रोड, आबकारी, गणेश गंज, न्यू चंद्र नगर, चंद्र नगर, पंडित डेयरी सामुदायिक भवन, वाटर वर्क सी वी नगर और आसपास का क्षेत्र
- D3 – सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:00 बजे तक नवकार नगर, स्वस्तिक नगर, सेमी इंडस्ट्री, फॉयसागर रोड टेलीफोन एक्सचेंज से ग्रैंड ज़ेनिया तक और आसपास के क्षेत्र