अचानक हो रही मोरों की मौत: रेंदड़ी में 17 से ज्यादा मोर की मौत, पेड़ पर और जमीन पर बिखरे अवशेष – Jodhpur Headlines Today News
लूणी के रेंदड़ी गांव में अचानक से 17 से ज्यादा मोरों की मौत होने से सनसनी फैल गई है। गांव के तालाब के पास पेड़ों पर और जमीन पर मृत मोरों के अवशेष फैले हुए है। रविवार को मोरों की मौत की सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे है और वन विभाग
.
काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लूणी क्षेत्र में पिछले दो दिनों में अलग अलग स्थानों पर अज्ञात बीमारी से 17 से अधिक मोर की मौत हो गई। सतलाना कृष्ण खेड़ा में शनिवार को 7 मोर की मौत हो गई थी। उसके दूसरे दिन भी यह सिलसिला जारी रहा। इधर, रेंदड़ी गाँव में एक साथ 8 से 10 मोर की मौत हो गई। इन सभी मोर की मौत के पीछे गर्मी को कारण माना जा रहा है।
वन्य जीव प्रेमी प्रकाश वैष्णव ने बताया की रेंदड़ी गाँव में एक मोर का शव सुरक्षित मिला है। वहीं अन्य मोर के पंखे और उनके अंग आँख, हड्डियां, पैर मिले है। मृत मोरों के अंगों को ढूंढकर इकट्ठा किया है। एक मोर का शव और बाकी मोर के अंग और पंख कपड़े में सिमटकर लूणी पुलिस के कांस्टेबल रामकरण मीणा व विक्रम मीणा की मौजूदगी में लूणी वन्य जीव उपचार केंद्र लाया गया। वहां पर चौकीदार गंगासिंह को सुपुर्द किया। मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।