अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़े समर्थक, लगाए नारे – India TV Hindi

Headlines Today News,

Samajwadi party supporters climbed the statue of Maharana Pratap and raised slogans during Akhilesh - India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर चढ़े सपा समर्थक

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दो चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान कराया जाएगा। वहीं 5 जून को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनाव प्रचार करने के लिए मैनपुरी पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो किया। अखिलेश यादव के रोड शो में शामिल समाजवादी पार्टी के समर्थकों और नेताओं ने इस दौरान अभद्र नारे लगाए और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ गए। महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़ने को लेकर पुलिस ने सपा समर्थकों और नेताओं पर एफआईआर दर्ज की है। 

महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़े सपाई

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैनपुरी पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो किया और इसकी समाप्ति के बाद वह महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास पहुंचे और उन्होंने महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की थी। इसके  दो दिन बाद ही मैनपुरी में इस तरह की घटना देखने को मिली है। बता दें कि इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग अभद्र नारे लगाते और गालिया देते दिख रहे हैं। बता दें कि इस वीडियो में सपा समर्थकों के हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा भी दिख रहा है, जो महाराणा प्रताप की मूर्ति के ऊपर चढ़े हुए हैं। 

मैनपुरी में विरोध प्रदर्शन

बता दें कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा चढ़े जाने के बाद सूबे में राजनीति तेज हो गई है। मैनपुरी में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने जाने के विरोध में आक्रोशित जनता सड़क पर उतर आई। कायस्थ समाज, वैश्य समाज, सविता समाज, सर्व समाज, लोधी समाज, शाक्य समाज, क्षत्रिय समाज के साथ अन्य सामाजिक संगठन के हजारों लोग शनिवार रात से ही प्रताप चौक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि सपा समर्थक द्वारा की गई हरकत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 

सीएम योगी की मैनपुरी में रैली

बता दें कि दो दिन पहले ही मुलायम सिंह यादव के गढ़ मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी रैली की थी। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यहां से जसवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से अपील की कि वे जसवीर सिंह को वोट देकर जिताने का काम करें। बता दें कि मैनपुरी में योगी आदित्यनाथ के स्वागत और रोड शो के दौरान कई बुलडोजर एक साथ देखे गएं, जिनकी रैली निकाली गई। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर आया तो इसे देखकर हर कोई हैरान था। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा के नाम से भी जाना जाता है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button