अंबानी के जामनगर फंक्शन पर बोलीं सारा अली खान: वो हमें रोटी के साथ सोना परोसते थे, वहां हर जगह हीरे थे Headlines Today Headlines Today News
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू के दौरान जामनगर में हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के बारे में बात की। सारा अली खान ने मार्च में हुए अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी को याद किया और मजाक में कहा- वो हमें सोना परोसते थे। हम रोटी के साथ सोना खाते थे और वहां हर जगह हीरे थे।
आखिर में उन्होंने बताया कि ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था। उन्होंने बहुत ही अच्छे से मेहमाननवाजी की। मैं अनंत के साथ स्कूल गई हूं, मैं राधिका को बचपन से जानती हूं। मुझे लगता है कि पूरा अंबानी परिवार, नीता मैम जो धीरूभाई अंबानी स्कूल में मेरी चेयरपर्सन थीं।
सारा के लिए प्री-वेडिंग का सबसे यादगार मोमेंट
मिडडे से बात करते हुए सारा ने तीन दिन के इस प्री-वेडिंग इवेंट के सबसे यादगार मोमेंट को याद करते हुए कहा- मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे यादगार मोमेंट वो था जब मैंने अनंत और राधिका को सिग्नेचर करते हुए और एक-दूसरे को प्यार से देखते हुए देखा। ये मोमेंट वाकई बहुत खूबसूरत था।
इसके अलावा उन्होंने नीता अंबानी की परफॉर्मेंस की तारीफ की। जब नीता मैम ने अनंत के लिए भरतनाट्यम किया, जहां उन्होंने एक भी ताल नहीं छोड़ी। उस समय उनके अंदर एक ग्रेस दिखाई दे रहा था। लेकिन उसके साथ-साथ उनकी आंखों में मां की ममता भी दिखाई दे रही थी।
सारा ने अपने रहने की जगह और उसके आस-पास के बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया- मैं ग्रीन रिट्रीट नाम की जगह पर रुकी थी। फंक्शन के दौरान मैंने बहुत कॉफी पी थी। लेकिन ज्यादा खा नहीं रही थी क्योंकि मुझे प्रमोशन का हिस्सा बनना था और अच्छा दिखना था।
जुलाई में होगी अनंत और राधिका की शादी
अंबानी परिवार ने जुलाई में होने वाली अनंत और राधिका की शादी से पहले जामनगर में उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किया। इस इवेंट में रिहाना, एकॉन, दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह जैसे सिंगर्स ने गेस्ट के लिए परफॉर्म किया था। हाल ही में अंबानी परिवार ने यूरोप में एक लग्जरी क्रूज पर एक और प्री-वेडिंग पार्टी रखी थी। ये चार दिनों तक चली जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इस इवेंट में कैटी पेरी, बैकस्ट्रीट बॉयज समेत कई अन्य लोगों ने परफॉर्मेंस दी।
वर्कफ्रंट पर सारा, आयुष्मान खुराना के अपोजिट एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इसे करण जौहर और गुनीत मोंगा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ भी है।