अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज: जिला स्तर पर होंगे अलग-अलग प्रोग्राम्स, मंत्री, सांसद, विधायक भी करेंगे योग – Chittorgarh Headlines Today News

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। योग दिवस पर जिला मुख्यालय और ब्लॉक लेवल पर कई आयोजन किए जाएंगे। शहर के मेजर नटवर सिंह शक्तावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में योग अभ्यास करवाया जाएगा। सुबह 7 से 8 बजे के बीच में यह योग अभ्यास करवाया जाएगा,
.
इसके अलावा दुर्ग पर भी पुरातत्व विभाग की ओर से कुम्भा पैलेस में योग अभ्यास करवाया जाएगा। वहां पर पतंजलि योग गुरु सुरेश की तरफ से योग करवाया जाएगा। इसमें एएसआई के अधिकारी प्रेमचंद शर्मा और दुर्गावासी शामिल होंगे।
इसी तरह राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेंद्र सिंह सिसोदिया के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर परिसर में स्थित एडीआर सेंटर पर योग करवाया जाएगा। सुबह 6:45 पर हार्ट फुलनेस संस्थान की ओर से योगाचार्य सबको योग अभ्यास करवाएंगे।