अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग नृत्य: बडी चौपड़ हवामहल तक योग चेतना रैली का हुआ आयोजन – Jaipur Headlines Today News
![](https://headlinestodaynews.in/wp-content/uploads/2024/06/8c501d2e-091f-472b-b6ec-b47d4b69efc3_1718807935909.jpg)
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया। संस्थान के परिसर में सुबह 6:00 बजे से योगाभ्यास का आयोजन हुआ, जिसमें 1500 से अधिक विद्यार्थियों, अध्यापकों, और आमजन ने भाग
.
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/19/d17f1fd7-9f4c-4ab3-8a28-1e668c3c8985_1718807935909.jpg)
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, राजस्थान सरकार की आयुष सचिव पूनम ने योग की स्वास्थ्य उपयोगिता और आधुनिक जीवन में आयुर्वेद की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने संस्थान द्वारा योग के महत्व और चल रही प्रक्रियाओं पर बल दिया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/06/19/56d40793-946a-4ff7-be7e-913c1191f954_1718807935909.jpg)
योगानृत्य के बाद, संस्थान प्रांगण से बडी चौपड़ हवामहल तक एक योग चेतना रैली का आयोजन हुआ, जिसे कुलपति और मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और अपेक्स इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी, अधिकारी, और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास सफल रहा।